होम > मनोरंजन > हास्य

पति और पत्नी में लड़ाई हो गयी

पति और पत्नी में लड़ाई हो गयी

राजू आईटी कंपनी में  इंटरव्यू देने गया

इंटरव्यू लेने वाला - जावा के चार वर्जन बताओ

राजू - दो पता है सर।

इंटरव्यू लेने वाला - बताओ।

राजू- मर जावा , मिट जावा।

 

मैडम जी - मिंटू आज तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया

मिंटू - मैडम जी, हॉस्टल में था

मैडम जी - तो क्या हुआ

मिंटू - हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूँ। 

आपको हॉस्टल वर्क देना चाहिए था

उसके बाद मास्टर जी

दे थप्पड़,दे थप्पड़

 

राम और श्याम शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….

राम : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं

श्याम : अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि

हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं …..

 

पति और पत्नी में लड़ाई हो गयी

पत्नी रूठकर मायके चली गयी

बेचारे पति ने फोन किया ,,

पतिजानू मुझे माफ़ कर दो

वापस जाओ ना

पत्नीपहले जरा किचन से एक ग्लास लाओ

और उसे जमीन पर पटक दो

पतिपटक दिया

पत्नीअब जो कांच के टुकड़े हैं

उनको फिर से जोड़ सकते हो क्या ?

पतिजोड़ने की जरुरत नहीं है डार्लिंग

ग्लास टूटा ही नहीं है क्योंकि गिलास स्टील का था

 

जीवांशु - इतना परेशान क्यों है...  

हिमांशु - अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड 

को दो बड़े-बड़े टैडी बियर गिफ्ट किए थे...

जीवांशु - तो इसमें परेशान होने की क्या बात है...

हिमांशु - उसकी मम्मी ने दोनों की रूई

निकलवा कर 2 तकिए भरवा लिए...