होम > मनोरंजन > हास्य

एक कमरे में दो जुड़वां बच्चे बैठे थे

एक कमरे में दो जुड़वां बच्चे बैठे थे

एक लड़की ने कस्टमर केयर फ़ोन किया……….

कस्टमर केयर:- नमस्कार में आपकी क्या सहायता कर सकता हूँ……… 

लड़की: मुझे 40 लोगो को एक साथ, एक सन्देश भेजना है……….

कस्टमर केयर:-  क्या लिखना है ?

हाय जानू ….मेरे पास बैलेंस नहीं है, प्लीज 100 का रिचार्ज करवा दो

 

पत्नी सब्जी लेने में टाइम लगा रही थी ...........

पति बोला मेहरबानी करके जल्दी खरीदो..........

मैं ऑफिस के लेट हो रहा हूँ............ 

ज्यादा जल्दी जल्दी मत करो.........जल्दी जल्दी के

कारण ही तुम जैसा पति मिला है...

 

एक कमरे में दो जुड़वां बच्चे बैठे थे........

जिसमे एक खूब हंस रहा था और एक दुखी था...... 

किसी ने पूछा .......ऐसा क्यों की तुम हंस रहे हो और ये दुखी है 

जो हंस रहा था उसने जवाब दिया...........

इतनी ठंडी में मम्मी ने इसे दो बार नहला दिया

 

संताओये लो पाजी मिठाई खाओ

बंतामिठाई किस ख़ुशी में ?

संताअरे मेरा बेटा फर्स्ट क्लास में आया

बंताअच्छा किसमें ?

संताराजधानी एक्स्प्रेस में

बंता बेहोश 

 

एक पति पत्नी सफर कर रहे थे........ 

तभी एक भिखारी उनके पास आया.......

पति देखते ही अपना पर्स निकालने लगा........

तभी भिखारी बोला........

भगवान् करे आपकी जोड़ी सात जन्मो तक बनी रहे

ये सुनते पति पर्स जेब में रखने लगा........................

ये देखते ही भिखारी बोल उठा........

और ये आपका सातवां जन्म हो......

 

पति मीटिंग में था.........

पत्नी का कॉल आया.........

फोन उठा के पति बोला.........

अभी मीटिंग में हूँ.........

बाद में बात करता हूँ.........

थोड़ी देर बाद.........

पड़ोसन का फोन आया.........

पति फ़ोन उठाता है.........

पड़ोसन बोलती है.........

आप फ्री है अभी.........

हां जी..... हुकुम कीजिये.........

क्या काम है ......

काम मुझे नहीं ......

आपकी की पत्नी को है...... 

लीजिये बात कीजिये .....

 

 

 

 

·         ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे         -VS