आज के वायरल जोक्स

एक बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नही ।
संता - बंता तेरा सिर कैसे फट गया
बंता - अब क्या बताऊं यार,
मैं पहले जूते से ईंट फोड़ रहा था
तभी कालू शराबी ने कहा
कभी अपनी खोपड़ी भी काम में ले लिया करो,
फिर क्या खोपड़ी ही फूट गई
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो,
चार दिन से कुछ नहीं खाया।
संता 100 का नोट निकालते हुए बोला - खुले हैं?
भिखारी - हां हैं भईया जी
संता - तो उससे कुछ लेकर खा लेना।
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -VS