होम > मनोरंजन > हास्य

आपके घर में किस की मर्जी चलती

आपके घर में किस की मर्जी चलती

रोशन अपना लेसन याद करके नहीं आया।
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
रोशन - जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई।
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
रोशन - आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई।
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
रोशन- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने
नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए !

पति- मुझे अपनी बीवी से तलाक
चाहिए वह बर्तन फेंक कर मारती है।
जज- अभी भी मार रही है या पहले से
पति- 5 साल पहले से
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों
पति- क्योंकि अब उसका निशाना
पक्का हो गया है

पति-पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुँची।
पत्नी बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाई
और झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया।
पत्नी बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो।
अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा।
पत्नी चिल्लाई- मैं कहती हूँ कि बाहर निकलो।
पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता मैं।
जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पड़ोसी भी
आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?
पत्नी लगभग चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी
अलमारी के अन्दर घुस गया है,
इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना...
अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता
आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए
कि इस घर में किस की मर्जी चलती है!


•    ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे         -VS