हसी का डोज़

हसी का डोज़
------------------------------------------
सोनू
एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..
लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?
सोनू : देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा
होती तो मैं भी सुन्दर होता..!
------------------------------------------------------------------------------
टिल्लु
ने हजामत की दुकान खोली।
एक ग्राहक शेव कराने आया।
टिल्लु : मूंछ रखनी है?
ग्राहक: हां।
टिल्लु
ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए:
लो रख लो, जहां रखनी है।
-----------------------------------------------------------
हसने और हँसाने के लिए पढ़ते रहिये मेधज न्यूज़….AR