होम > मनोरंजन > हास्य

घर आते हुए चीनी ले आना

घर आते हुए चीनी ले आना

सिट्टू – पापा आप जल्दी से जल्दी मेरी शादी
करा दो,
पापा – क्यों बे ?
सिट्टू – जल्दी करो नहीं तो मैं
दादी से शादी कर लूँगा,
पापा – क्या?
तू मेरी माँ से शादी करेगा?
सिट्टू – हाँ,
आपने भी तो मेरी माँ से शादी की हुई है
---------------------------------------------------
सिट्टू – मुझे पुलिस की नौकरी से निकाल दिया,
बिट्टू – क्यों ?
सिट्टू – मैंने पिछले 7 सालों में एक भी
चोर नहीं पकड़ा,
बिट्टू – क्या तूने 7 सालों में एक भी चोर नहीं पकड़ा?
सिट्टू – कैसे पकड़ता भाई,
मेरी ड्यूटी दिन की होती है लेकिन
चोर रात में निकलते हैं 
बिट्टू बेहोश
----------------------------------------------------
भिखारी – दे दे बाबा,
बिट्टू – नहीं है,
मेरे पास कुछ नहीं है,
भिखारी – 5 रुपये का सवाल है बाबा,
बिट्टू – हाँ पूछो,
क्या पता मुझे आता हो
भिखारी बेहोश 
----------------------------------------------------
रिंकी कार्ड बनवाने गयी,
आधार कार्ड वाला –
मैडम सीधी बैठो,
फोटो लेनी है आपकी,,
रिंकी – ठीक है ,
पर फोटो देखने के बाद डिलीट कर देना
----------------------------------------------------
बिट्टू – पापा जल्दी नीचे चलो,
मेरी क्लास टीचर आपसे मिलने आई है,
पापा – अरे तो उनको अंदर बुलाओ,
बिट्टू – बुला लिया,
पापा – अरे तो उनको चाय के लिए पूछा या नहीं?
बिट्टू – मैंने पूछा वो बोली- नहीं बनानी आती,
मुझे ही बना के पिलानी पड़ी 
----------------------------------------------------
बिट्टू चाइनीस लड़की से शादी कर आया,
जैसे ही अपनी माँ के पास पहुँचा,
माँ डरकर बोली – अरे बेटा ये क्या ले आया?
बेटा खुशी से उछलकर बोला –
माँ आपने ही तो कहा था कि ,
घर आते हुए चीनी ले आना
----------------------------------------------------