मियाँ तुम चुप बैठो तुम दूल्हे हो

पठान की शादी चल रही थी
मौलवी – शादी कुबूल है
बीवी – कुबूल है
मौलवी – किसी जनाब को इस शादी से कोई ऐतराज हो नहीं है
पठान – हमको है मौलवी साहब
मौलवी –
.
.
मियाँ तुम चुप बैठो तुम दूल्हे हो
तुमको तो जिंदगी भर ऐतराज रहेगा
-------------------------------------
12 वीं क्लास की लड़की – सर मुझे सूसू आ रहा है
सर – तो टॉयलेट में जाके कर लो ना
लड़की – नहीं मुझे घर जाना है
छुट्टी दे दो
सर – सूसू करने घर क्यों जाना है यहीं कर लो
लड़की –
.
.
नहीं मम्मी ने कहा है कि
स्कूल में कुछ गन्दा काम मत करना
सर बेहोश
---------------------------------------
टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है
कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ
टीचर – ये बता कि 4 आदमी एक खेत दिन में जोतते हैं
तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?
कपिल – सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं
टीचर – क्यों ?
कपिल –
.
.
अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया?
टीचर बेहोश
----------------------------------------
लड़की सेल्फी ले रही थी
लड़की – साफ़ नहीं आ रह,
दुप्पट्टे से कैमरा साफ़ करने लगी
लड़की – यार ये फोटो साफ़ क्यों नहीं आ रही मेरी
लड़का –
.
.
एक बार शक्ल भी दुपट्टे से पौंछ के देख ले
-----------------------------------------
लड़की को एक अनजान नंबर से फोन आया
लड़की – कौन हो तुम ? क्यों फोन किया ?
लड़का – जी आपका नाम क्या है ?
लड़की – शीतल
लड़की – अब बताइए आपका नाम क्या है ?
लड़का – पेयजल
लड़की – कमीने मेरा मजाक उडाता है
लड़का –
.
.
सॉरी मेम, मेरा मतलब था – “फैजल”
----------------------------------------
मास्टर बच्चे की शिकायत कहने घर आया
मास्टर – पप्पू तुम्हारे दादाजी कहाँ हैं ?
पप्पू – जी दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे
मास्टर – क्या ?? क्या हुआ था उनको ?
पप्पू – हुआ कुछ नहीं था,
योगा कर रहे थे , करते करते चले गए
मास्टर – कैसे ?
पप्पू –
.
.
बाबा रामदेव ने बोला कि
सांस अंदर लो और जब मैं कहूँ तब छोड़ना
तुरंत लाइट चली गई,
फिर 3 घंटे बाद आई, तब तक दादाजी चल बसे