सन डे ---- फन डे....

एक कैदी के वकील ने अदालत में बोला
जज साहब कानून की किताब के 15 पेज के हिसाब से
मेरे मुवक्किल को बा इज़्ज़त बरी किया जाना चाहिए
जज साहब बोले किताब पेश की जाये
जज ने किताब खोला तो उसमे 2000 के 5 नोट रखे थे
जज नोट उठाते हुए बोला ऐसे 5 सबूत और पेश किये जाए
.................................................................................................
एक बार एक फौजी की पत्नी मायके जाने की ज़िद्द करने लगी
इसपर फौजी ने कहा कल सुबह उठ कर
एक फौजी की तरह छुट्टी मांगना
सुबह 8 बजे पत्नी सावधान होक बोली
श्रीमान मुझे मायके जाने की छुट्टी चाहिए
छुट्टी मंजूर करे श्रीमान
फौजी पति बोलता है ठीक है
तुम्हारी छुट्टी मंजूर हो गयी है
पर ये बताओ तुमने अपने चार्ज किसे दिया है
पत्नी बोलती है रहने दो मुझे नहीं जाना