मनोरंजन

क्या-क्या चाहे ये मन?

जाना चाहे ये मन, उन बादलों के पार;
जहाँ न हो जिम्मेदारियाँ, और न हो बंधनों की दीवार।
उड़ना चाहे ये मन, उन पंछियों की तरह;
जो घूम लेते हैं पूरी दुनिया, फ़िर भी नहीं होते हैं गुमराह।
बहना चाहे ये मन, जैसे उस नदिया की धार;
जिसके प्रवाह को रोकने की, सारी कोशिशें हो जाती हैं बेकार।
बसना चाहे ये मन, उन चाँद-तारों के बीच;
जिनकी बस देने की है आदत, न है लेने की कोई रीत।
बजना चाहे ये मन, उस संगीत की तरह;
जो कर्णों में गुंजायमान हो, भौंरों के गीत की तरह।
खिलना चाहे ये मन, उन सुन्दर पुष्पों की भाँति;
जिसकी महक से मिलता है सुकून और नेत्रों को असीम शांति।
रंगना चाहे ये मन, इन्द्रधनुष के रंगो के तरह;
ताकि जहाँ तक उठे ये निगाहें, चहुँ ओर बस प्रेम-रंग हो बिखरा।
बरसना चाहे ये मन, सावन के बरखा के समान;
जिसे देख के लगे, जैसे झूम रहा हो सारा आसमान।
गढ़ना चाहे ये मन, कोई कहानी कभी-कभी;
जिसमें शब्दों में फ़िर जी सकें, जिन्दगानी कभी-कभी।
छोड़ना चाहे ये मन, निशानी कभी कोई;
कि न भुला सके लोग ये कहकर कि ‘हाँ थी, एक कोई’।
☆☆☆☆☆
—(Copyright@भावना मौर्य “तरंगिणी”)—
नोट: मेरी पिछली रचना आप इस लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं- जाने कैसे? https://medhajnews.in/news/entertainment/poem-and-stories/jane-kaise

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button