विपक्षी दलों ने अपराधियों को सत्ता तक पहुंचाया: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता घड़ियाली आंसू बहाने वालों से सावधान रहे। उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह वहीं लोग हैं, जिन्होंने राजनीति का अपराधीकरण किया और अपराधियों का राजनीतिकरण कर उन्हें सत्ता तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां औद्योगिक नगरी में लगभग साढ़े पांच अरब की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मेट्रो रैल, नवीन एयरपोर्ट के निर्माण व डिफेंस कॉरिडोर आदि की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बदलता हुआ कानपुर है। ऐसा तभी संभव हो सका, जब सभी जनप्रतिनिधियों ने एकजुट प्रयास किये। राजनीति का अपराधीकरण करने वालों ने प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था।
उन्होंने सत्ता पर काबिज होने और विकास परियोजनाओं पर जबरन कब्जा करने व डकैती डालने की छूट दे दी थी। यह वही लोग हैं, जो आज घड़ियाली आंसू बहाने आपके पास आने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यहां पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवासों की चाबियां देने के साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन, कन्या विवाह सहायता योजना व उद्योग विभाग की ऋण योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान राशि की चेकें भी प्रदान की।