Breaking Newsराज्य

राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे , कई ट्रेन हुई रद्द

राजस्थान के पाली से बड़ी ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही हैं, जिसमे बताया जा रहा हैं की बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिस कारण उस मार्ग का रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ हैं। ये घटना सोमवार तड़के 3:27 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस की हैं। जिसके 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिस जगह ये डिब्बे उतरे हैं, वो स्थान जोधपुर संभाग के रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच में स्थित हैं।
इस घटना की सुचना मिलते ही रेलवे ने बचाव कार्य को तेज करते हुए जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल के लिए रवाना कराई, इस हादसे में अब तक किसी के जान जाने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन करीब दस लोगों को इस घटन में चोट आई है , जिसका इलाज चल रहा हैं।  हालांकि . उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि हादसे की सुचना उत्तर पश्चिम रेलवे के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, वह भी जल्द ही मौके पर पहुंच जाएंगे। इसी बीच  महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे और अन्य उच्च अधिकारी जयपुर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
घटना के बारे में सूचित करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO, कप्तान शशि किरण ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को उनके स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का सहारा लिया जा हैं, इसके अलावा उत्तरी रेलवे ने घटना को देखते हुए एक हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है जिससे परिजन अपने रिश्तेदारों की जानकारी प्राप्त  कर सकते हैं।
यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं, वो ये हैं –
जोधपुर के लिए : 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 पर
पाली मारवाड़ के लिए : 02932250324,138 और 1072 पर इस नंबर पर आप संपर्क करके इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।
इस घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ हैं जिस कारण कुछ (12 ) ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गए हैं। और कुछ ट्रेनों का रद्दीकरण  भी  किया गया हैं।
जैसे – गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
msn

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button