होम > भारत

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया बजट, अब 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया बजट, अब 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में देश का 75वां बजट पेश किया, वित्त मंत्री ने बजट के सात आधारों को सप्तर्षि बताया उन्होंने कहा समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, तथा वित्तीय क्षेत्र ये सातों बजट के सप्तर्षि आधार हैं।

वित्त मंत्री ने किया टैक्स में छूट का ऐलान

  • वित्त मंत्री ने आयकर दाताओं को राहत देते हुए 7 लाख की आय तक टैक्स में छूट का एलान किया, बजट में इनकम टैक्स स्लेब भी घटा दी गई है अब ये स्लेब 6 से पांच हो गई है, वित्त मंत्री ने कहा यह मध्यम आय वर्ग के लिए एक अहम चीज है।
  • बाजरे की पैदावार को बढ़ाने के लिए श्री अन्न योजना के माध्यम से किसानो को प्रोत्साहित करने का एलान। 
  • 2200 करोड़ रूपये बागवानी परियोजनाओं पर पर्यावरण को बचाने के लिए खर्च किये जायेंगे इसे ग्रीन ग्रोथ कहा गया है।
  • देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एरो ड्रोन, एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड्स का विकास किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 79000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
  • भारतीय रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट दिया गया है।
  • बच्चों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किये जायेंगे तथा आने वाले तीन साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38800 शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे।
  • महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान पत्र' योजना शुरू की जाएगी जिसके तहत 2 लाख रूपये तक की बचत पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलगा।
  • कृषि में स्टार्टअप्स को बढ़वा देने के लिए एग्रीकल्चर फंड की स्थापना की जाएगी।
  • शिक्षण संस्थानों में नवाचार तथा खोज को सामने लाने के लिए नेशनल डेटा गर्वर्नेंस पॉलिसी लाई जाएगी जिससे जरुरी डेटा तक सबकी पहुँच हो सके।
  • PAN कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर मान्यता दी जाएगी तथा डिजिलॉकर को और बढ़ावा दिया जायेगा।