होम > भारत

स‍िकंदराबाद की मल्‍टीस्‍टोरी ब‍िल्‍ड‍िंग में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 6 का चल रहा इलाज

स‍िकंदराबाद की मल्‍टीस्‍टोरी ब‍िल्‍ड‍िंग में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 6 का चल रहा इलाज

गुरुवार की शाम को हैदराबाद के सिकंदराबाद से एक दुखद खबर सामने आ रही हैं, जिसमे बताया जा रहा हैं कि सिकंदराबाद के पास में स्थित एक  मल्‍टीस्‍टोरी रेज‍िडेंश‍िल कॉम्‍प्‍लेक्‍स में भीषण आग लग गई हैं, ये आग काफी भयानक और विकराल हैं। 

इस आग की घटना कि भीषणता का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हो कि इस घटना में आग की चपेट में 13 लोग आ गए हैं, जिनका अलग-अलग अस्‍पतालो में इलाज चल रहा हैं,  इनमें से कुछ बहुत ही गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिस कारण जलने और दम घुटने की वजह से 6 लोगो की मौत हो गई।  बाकी के बचे लोगों का अभी इलाज चल रहा है।  

आग की घटना में जान गवाने वाले लोगों में 4 लड़क‍ियां समेत 2 लड़के शाम‍िल हैं, आपको बता दे जिस कॉम्‍प्‍लेक्‍स में ये आग लगी हैं, उसका नाम  स्वप्नलोक रेज‍िडेंश‍ियल कॉम्‍प्‍लेक्‍स हैं जो काफी बहुमंज‍िला इमारत है। ज‍िसमें ज्यादातर लोग मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले थे।  जिसका दफ्तर भी इसी  कॉम्‍प्‍लेक्‍स में स्‍थ‍ित था। 

इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां घटना स्थल पर आयी थी जिन्होंने कड़ी मेहनत के चलते अब तक इस आग में पूर्ण रूप से काबू पा लिया हैं , इस आग में मरने वाले और झुलसने वालो में सभी पीड़ित तेलंगाना के वारंगल और खम्मम जिलों के रहने वाले हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ये आग गुरुवार की शाम 7.30 बजे के करीब लगी थी, इस कॉम्प्लेक्स के परिसर में और भी कई ऑफिसेज हैं।  
MSN