ग्वालियर : व्यापार मेले में लगी भीषण आग, दुकानें, शोरूम और गोदाम हुए जलकर खाक

बीते दिन सोमवार देश के प्रमुख बड़े मेले में शामिल ग्वालियर व्यापार मेला में अचानक आग लग गई। ये आग उस समय लगी जब मेले में सुबह के समय मौसम खराब था और हलांकि बूंदाबांदी हो रही है। तभी कुछ दुकानदारो ने देखा की मेले में छतरी 5-6 की तरफ धुंआ उड़ते दिख रहा हैं, जो तुरंत ही आग की बड़ी बड़ी लपटों में बदल गया। ये लपटे इतनी विकराल थी कि आसमान की तरफ इन्हे दूर से देखा जा सकता था।
दुकानदारों ने किया आग बुझाने का प्रयास
आग की लपटों को देख मेले में अफरा तफरी मच गयी थी, लोग इधर उधर डर के मारे भागने लगे, कुछ दुकानदार इस आग को खुद ही बुझाने का प्रयास करने लगे किन्तु ये आग और भी दुकानों में फैलती जा रही थी, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी।
हैंडलूम, शोरूम और गोदाम जलकर हुए खाक
घटना की सुचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत घटना स्थल पर दमकल की गाड़िया भेज दी, घंटो की कड़ी मेहनत के बाद दमकल विभाग ने इस आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। क्योकि इस आग ने अन्य दुकानों और कई शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया, इस आग से हैंडलूम की अनेक दुकाने और गोदाम पूरी तरह से राख में बदल गए है। इस आग में करोड़ो रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रह हैं।
कहा लगी आग
सूत्रों के मुताबिक ये आग मेले के छतरी 5-6 की जगह में लगी थी, जहां पर आगे हैंडलूम की दुकाने भी है उन्हीं के पीछे इनके गोदाम भी बने हुए हैं। आग का धुआं सबसे पहले वहीं से उठना शुरू हुआ। लेकिन बारिश और ठण्ड के चलते इसका पता लोगो को सही समय पर नहीं चला जब आग की लपटे आसमान छूने लगी, तब जाकर दुकानदारों को इस आग का पता चला। लेकिन तब तक ये आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी।
इस आग मे काफी दुकाने जल गयी हैं लेकिन अच्छी बात ये हैं कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से हताहत नहीं हुआ हैं। आग लगने के कारण का अभी तक सही से पता नहीं चला हैं।
msn