होम > भारत

एप्पल की सप्लायर फॉक्सलिंक के संयंत्र में लगी भीषण आग, उत्पादन रुका

एप्पल की सप्लायर फॉक्सलिंक के संयंत्र में लगी भीषण आग, उत्पादन रुका

सोमवार के दिन आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित जानी मानी बहुचर्चित एप्पल की सप्लायर फॉक्सलिंक के विनिर्माण संयंत्र में भीषण आग लगने की खबर आयी हैं, जिसके कारण उसके उत्पादन को रोक दिया गया है। 

50% मशीनरी हो गई  क्षतिग्रस्त 

आपको बता दे फॉक्सलिंक संयंत्र एप्पल के लिए केबल की आपूर्ति करता हैं, इस घटना में कंपनी की लगभग 50% मशीनरी क्षतिग्रस्त हो गई यहां तक कि इमारत का आधा हिस्सा भी गिर गया हैं। अभी तक इस घटना में किसी के भी, किसी भी तरह से हताहत होने की कोई भी खबर सामने नहीं आयी हैं। 

 आग लगने के दौरान 750 के करीब लोग कर रहे थे काम

आग लगने की घटना के दौरान घटना स्थल में 750 के करीब लोग काम कर रहे थे, लेकिन वो घटना के दौरान सुरक्षित बाहर निकल आये, अच्छी बात ये रही कि  इतने लोगो के बीच ये हादसा और गंभीर नहीं हुआ।   

 घटना स्थल पर फाइबर, शीट और स्पंज के कारण तेजी से फैली आग 

आग की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी सुचना मिलते ही दमकल विभाग ने घटना स्थल पर तुरंत दमकल की गाड़िया भेज दी, और आग बुझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन घटना स्थल पर फाइबर, शीट और स्पंज आदि रखे हुए थे, जिस कारण ये आग काफी तेजी से फ़ैल रही थी बड़ी ही मुश्किल से दमकल विभाग ने इस आग पर काबू पाया हैं। अभी आग लगने के कारणों  का कुछ भी पता नहीं चला हैं, पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई हैं। 
msn