होम > भारत

भारत में विपक्ष का हो रहा दमन: ब्रिटिश पार्लियामेंट में राहुल गाँधी

भारत में विपक्ष का हो रहा दमन: ब्रिटिश पार्लियामेंट में राहुल गाँधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों UK की यात्रा पर हैं, ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट में अपोजीशन लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गाँधी ने कहा भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा है तथा विपक्ष के सांसद जब भी अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं।

भारत में कमजोर किया जा रहा है लोकतंत्र

राहुल गाँधी ने भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है यदि ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया के लिए यह अच्छा नहीं होगा, राहुल गाँधी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र अमेरिका तथा यूरोप के आकर का तीन गुना है यदि यह टूटता है तो यह पूरी दुनिया के लिए झटका होगा, भारत में लोकतंत्र को एक सार्वजनिक अच्छाई के रूप में रखना चाहिए।


नोटबंदी एक विनाशकारी वित्तीय फैसला था

राहुल गाँधी ने कहा नोटबंदी सरकार का एक गलत वित्तीय फैसला था इसकी चर्चा की इजाजत अपोजीशन को नहीं दी गई थी, उन्होंने कहा कई अन्य मुद्दों जैसे वस्तु और सेवा कर तथा चीनी सैनकों के भारत में घुसने के मामले पर भी अपोजीशन को बोलने का मौका नहीं दिया गया।

कांग्रेस ने सबसे ज्यादा समय तक देश संभाला

एक सेशन में भाग लेते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा पिछले दो कार्यकाल से सत्ता में है उससे पहले दो बार कांग्रेस सत्ता रही है, आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा समय तक देश संभाला है उन्होंने कहा भाजपा को लगता है की वह हमेशा सत्ता में बनी रहेगी।