होम > भारत

पीएम ने किया कमल के फूल की तरह दिखने वाले शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन

पीएम ने किया कमल के फूल की तरह दिखने वाले शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बने शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, शिवमोगा एयरपोर्ट की खासियत यह है कि इसके ऊपरी हिस्से को कमल के फूल की आकृति में बनाया गया है, शिवमोगा कर्नाटक का एक जिला है तथा यह पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृह जनपद भी है।

प्रधानमंत्री ने शिवमोगा तथा बेलगावी में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन शिलान्यास

पीएम मोदी ने शिवमोगा एयरपोर्ट के अलावा शिवमोगा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर रेल लाइन तथा कोटेगंगुरु रेलवे कोच डिपो का शिलान्यास किया, शिवमोगा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर रेल लाइन 990 करोड़ रूपये से बनाई जाएगी इससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी वहीं कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रूपये से विकसित किया जायेगा।

भारत के एविएशन मार्केट का डंका पूरी दुनिया में बज रहा: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत में लोग हवाई यात्रा को लेकर बहुत उत्साह है तथा भारत के एविएशन मार्केट का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है अभी हाल ही में एयर इंडिया ने दुनिया का सबसे बड़ा विमान खरीदने का सौदा किया है उन्होंने कहा आने वाले समय में हज़ारों विमानों की ज़रूरत भारत में होगी अभी हम विमान को विदेशों से मंगा रहे हैं लेकिन वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक मेड इन इंडिया पैसेंजर वाले प्लेन में प्रवास करेंगे।


भाजपा सरकार ने 9 साल में 74 नए एयरपोर्ट्स बनवाये: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आजादी के सात दशक बाद 2014 तक देश में 74 एयरपोर्ट्स थे लेकिन 9 साल में भाजपा सरकार 74 नए एयरपोर्ट्स बनवा चुकी है, उन्होंने कहा हमने तय किया कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर पाए इसलिए हमने बहुत ही कम कीमत पर हवाई टिकट देने वाली उड़ान योजना शुरु की।