राहुल के माइक बंद किये जाने के बयान पर भड़के VP जगदीप धनखड़ बोले यह देश का अपमान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के लन्दन में दिए गए बयान पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी व्यक्त की तथा उन्होंने नाम लिए बिना कहा विदेश में जाकर यह कहना कि पार्लियामेंट में माइक बंद कर दिए जाते हैं यह झूंठ है तथा यह भारत का अपमान है।
कुछ सांसद समृद्ध लोकतांत्रिक मूल्यों को गिराने में लगे हैं: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह की पुस्तक के विमोचन समारोह में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तथा पूरी दुनिया भारत के ऐतिहासिक व जीवंत लोकतंत्र को स्वीकार कर रही है वहीं देश के कुछ सांसद भारत के समृद्ध लोकतांत्रिक मूल्यों को गिराने में लगे हैं।
अगर शांत रहा तो मैं गलत उदाहरण बन जाऊंगा: जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़ ने कहा अगर देश के बाहर किसी सांसद के गलत बयान दिए जाने पर यदि मैं शांत रहता हूँ तो यह गलत उदाहरण होगा, उन्होंने कहा सदन के अंदर माइक बंद कर देने वाले बयान को मै सही कैसे बता सकता हूँ, उपराष्ट्रपति ने कहा एक तरफ भारत के पास G20 की अध्यक्षता करने का गौरवशाली समय है वही हमारे कुछ लोग भारतीय संसद और उसकी संवैधानिक इकाइयों की छवि को खराब करने में लगे हैं।
क्या कहा था राहुल गाँधी ने
ब्रिटेन की संसद में लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गाँधी ने जानबूझकर ख़राब माइक से बोलना शुरू किया था उन्होंने कहा था कि भारत के माइक खराब नहीं हैं लेकिन चालू नहीं हो सकते क्योंकि संसद में जब भी हम अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं तब माइक बंद कर दिए जाते है।