होम > भारत

कॉनराड संगमा बने दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी तथा अमित शाह रहे उपस्थित

कॉनराड संगमा बने दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी तथा अमित शाह रहे उपस्थित

पूर्वोत्तर भारत के मेघालय में नये मुख्यंत्री के रूप में कॉनराड संगमा ने शपथ ली है, वे दूसरी बार मेघालय के सीएम बने उन्हें राज्यपाल फागू चौहान ने पद व गोपनियता की शपथ दिलाई इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

'मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस 2.0' के नाम से जानी जाएगी नई सरकार

दो मार्च को आए चुनाव परिणाम में नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) को 26 सीटें मिलीं थी जो कि सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, कॉनराड संगमा ने भाजपा, HSPDP तथा UDP से मिलकर सरकार बनाई है नई सरकार को 'मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस 2.0' के नाम से जाना जायेगा इस कैबिनेट में NPP के आठ मंत्री, भाजपा तथा HSPDP के कोटे से एक एक मंत्री तथा UDP की तरफ से दो मंत्री शामिल होंगे।

कौन हैं कॉनराड संगमा

1978 को वेस्ट गोरो हिल्स जिले में जन्मे कॉनराड संगमा के पिता पीए संगमा तथा माता एसके संगमा है, उनके पिता पीए संगमा लोकसभा के 11वें अध्यक्ष रह चुके हैं, कॉनराड संगमा की प्रारम्भि शिक्षा दिल्ली से हुई तथा उच्च शिक्षा उन्होंने यूके तथा अमेरिका से प्राप्त की, उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव 2004 में लड़ा लेकिन हार गए, 2008 में पहली बार वे विधानसभा पहुंचे तथा उन्हें वित्तमंत्री बनाया गया, 2012 में उन्होने नेशनल पीपल्स पार्टी का गठन किया, 2018 के  चुनाव में कॉनराड संगमा 19 सीटों के के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरे उन्होंने भाजपा तथा अन्य पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई तथा इस बार वे लगातार दूसरी बार सीएम बने हैं।