IIIT प्रयागराज के छात्रों ने रचा इतिहास

IIIT प्रयागराज के छात्रों ने वर्ष २०२२ के प्लेसमेंट में बाजी मार ली है, फेसबुक, एप्पल अमेज़न, नेटफ्लिक्स और गूगल जैसे कंपनियों ने IIIT प्रयागराज के छात्रों को १ करोड़ से भी ज्यादा के पैकेज पे सेलेक्ट किया है | इसमें इन कंपनियों ने बी.टेक और एम्. टेक के छात्रों को यह मौका मिला, इसमें बी. टेक के प्रकाश गुप्ता को गूगल ने १ करोड़ ४० लाख का पैकेज ऑफर किया है|
बी. टेक के छात्र अकील सिंह को १.२ करोड़ का पैकेज, अनुराग मकाड़े को अमेज़न से १.२५ करोड़ और एम्. टेक के छात्र प्रशांत को अमेज़न ने १.२५ करोड़ का पैकेज ऑफर दिया गया|
अब
अगर एम् बी ऐ की
बात करें तोह इसमें ७५ प्रतिशत छात्रों
को प्लेसमेंट मिला है, इसमें सबसे ज्यादा पैकेज ३५ लाख का
रहा है |
IIIT प्रयागराज ने २०२१ में एम् टेक में डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स के साथ शुरुआत की और इसमें सबसे अच्छी बात यह रही की १००% का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी हांसिल किया|
कोरोना
के महामारी के बाद यह
बहुत ही अच्छी शुरुआत
साबित हुई है, छात्रों की माने तोह
बहुत समय के बाद इस
तरह का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
सामने आया है |