होम > अन्य

गाजर का हलवा रेसिपी

गाजर का हलवा रेसिपी

आज हम आपके लिए गाजर का हलवा बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। साथ ही कुछ टिप्स भी लेकर आए हैं जिसे अपनाकर हलवा बहुत स्वादिष्ट बन सकता है। सर्दियों की शान गाजर का हलवा हर किसी की जान होता है। कई लोगों के मुंह में तो इसका नाम सुनकर ही पानी आ जाता है और आए भी क्यूं ना सर्दियां भी तो गाजर के हलवे के बिना अधूरी लगती है। घर में सभी का पसंदीदा गाजर का हलवा बनाना आसान बात नहीं है। गाजर का हलवा बनाने के लिए घंटों की मेहनत और कई तरह के झंझट लगते है। हालांकि, आज हम आपके लिए इसे बनाने का बेहद ही आसान तरीका  लेकर आए है जिसके लिए ज्यादा कुछ परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। आइए आपको गाजर के हलवे की रेसिपी बताते हैं।

गाजर के हलवे के लिए सामग्री

5 किलो गाजर
एक किलो दूध
एक किलो खोया
3 बड़े चम्मच घी
250 ग्राम ड्राई फ्रूट्स
स्वादानुसार चीनी

गाजर का हलवा बनाने की विधि सबसे पहले 5 किलो गाजर को अच्छे से धोकर साफ कर लें। इसके बाद आधे टुकड़े में काटकर कद्दूकस कर लें। इसके बाद गैस पर एक बड़ी कढ़ाई रखें।गर्म हो जाने के बाद उसमें घी डालकर कद्दूकस गाजरों को भी डाल दें। 10 से 15 मिनट तक पकने के बाद इसमें 1 किलो दूध भी डालकर सुखने तक पकाएं। गाजर जब अच्छी तरह से पक जाए तो उसमें चीनी डालें और फिर पकाएं। इसके बाद गैस को बंद कर कढ़ाई में से हलवा निकालकर किसी बर्तन में रख दें। अब इस पर खोया और ड्राई-फ्रूट्स भी मिलाकर सर्व कर दें।