खीरे का रायता बनाने की विधि

खीरे का रायता तो सभी ने खाया होगा यह रायता तो सभी को पसंद होता है खासतौर पर गर्मियों के दिनों में. खीरे को कद्दूकस करके ताजा ताजा दही मिलाकर खीरे का रायता बनाकर देखिये, सभी को पसंद आयेगा. तो चलिए यह कैसे बनाया जाता है आईये जानते है
आवश्यक सामग्री
दही - 2 कप ( 400 ग्राम)
खीरा - 2 मीडियम आकार का
हरी मिर्च -1 बारीक कतर हुई
काली मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच से आधा
नमक - स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच से कम)
काला नमक - 1/4 छोटी चम्मच
भुना जीरा - 3/4 छोटी चम्मच
हरा धनियां - 1 - 2 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
बनाने की विधि
खीरे को सबसे पहले छीलिये, फिर दोनों तरफ से आधा आधा काट कर निकाल दीजिये, धोने के बाद इसे कद्दूकस कर लीजिये.कद्दूकस किये हुया खीरा, हरी मिर्च, काली मिर्च, सादा नमक, काला नमक, हरा धनियां और आधा भुना हुआ जीरा पीस कर, दही में डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिये. आपका खीरे का रायता तैयार हो गया है .इसे किसी के साथ भी खाया जा सकता है।