मेधज टावर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ

लखनऊ : हर अमावस्या, पूर्णिमा और सूर्य संक्रांति के दिन मेधज टावर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता हैं। मेधज टावर., लखनऊ के अशियाना पावर हाउस के निकट स्थित हैं, जहाँ पर हर अमावस्या, पूर्णिमा और सूर्य संक्रांति के दिन हजारो की तादात में लोग प्रसाद ग्रहण करते है, आज शनि जयंती के अवसर पर भी यहाँ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे कुछ असहाय लोगो को भी जा - जाकर प्रसाद दिया गया। जहाँ पर बूढ़े, बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
सोमवारी अमावस्या का महत्व,
इस बार की
सोमवती अमावस्या पर वट
सावित्री व्रत और
शनि जयंती पड़ने
से विशेष संयोग
बन रहा है।
सोमवार के दिन
पड़ने वाली अमावस्या
को सोमवती अमावस्या
कहा जाता है.
इस दिन लोग
व्रत रखकर शिव
और पार्वती की
पूजा करते हैं।
मान्यता है, कि
इस दिन व्रत
रहने से वैवाहिक
जीवन सुखमय होता
है,साथ ही
निसंतान दंपत्ती को संतान
की प्राप्ति होती
है, और इस बार सोमवती अमावस्या 30 मई को है।