टमाटर का जाने ताजा भाव

उत्तर प्रदेश में टमाटर के दामों में काफी बढ़ोतरी हो गई है, जिससे आम आदमी के घर के रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। प्रदेश में कुछ प्रमुख शहरों में 60 से 80 रुपए किलो तक टमाटर बिक रहा है। टमाटर के दामों में तेजी होने से कुछ लोगो ने टमाटर खाना ही छोड़ दिया है।
राजधानी लखनऊ में 50 से 60 रुपए किलो के बीच टमाटर बिक रहा है। किसानों ने बताया तेज गर्मी की वजह से टमाटर की फसल के उत्पादन में कमी आई है,जिसके कारण टमाटर का उत्पादन कम हो गया है। तेज धूप से फसलें भी खराब हो रही है जिसके कारण शहर की मंडियों में टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। up के शहरो में टमाटर के दाम अलग-अलग है। टमाटर की अपेक्षा और अन्य सबब्जियों के दाम सामान्य है।
उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों की मंडियों में टमाटर के दामों की तालिका :
शहर रेट/प्रति किलो
लखनऊ 60
कानपुर 50
प्रयागराज 60
वाराणसी 80
आगरा 60