होम > दुनिया

पाकिस्तान: रेप के दोषी को जेल में दी गई फांसी

पाकिस्तान में सात साल की मासूम जैनब अंसारी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में दोषी इमरान अली को बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई। इमरान को लाहौर की लखपत जेल मजिस्ट्रेट आदिल सरवर और जैनब के पिता मुहम्मद आमीन की मौजूदगी में फांसी पर लटकाया गया।इमरान अली को पुलिस ने जनवरी में गिरफ्तार किया था | पाकिस्तान के एंटी-टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) ने अली के खिलाफ अलग-अलग मामलों में 21 मौत, तीन आजीवन कारावास और 23 साल जेल की सजा सुनाई थी |

इमरान अली ने 9 लड़कियों के साथ बलात्कार कबूला जिसमें एक 7 साल की बच्ची के साथ भी हैवानियत की घटना शामिल है | मासूम बच्ची अपने रिश्तेदार के घर से गायब पाई गई थी | 9 जनवरी, 2018 को एक डंप से उसका शव बरामद किया गया था | बच्ची की अटॉप्सी रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या करने का खुलासा हुआ था |