iPhone 14 पर मिल रही धमाकेदार छूट, कही हाथ से न निकल जाये यह मौका

iPhone 14 पर
धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा
रहा है। अगर
आप आईफोन खरीदना
चाहते हैं। तो
आज सही मौका
है। क्योंकि ऐसी
छूट बार-बार
नहीं मिलती है।
आप भी नए
आईफोन खरीदना चाहते
हैं। और किसी
ऑफर का इंतजार
कर रहे हैं।
आपके लिए यह
गुड न्यूज है।
Flipkart पर iPhone 14 पर धमाकेदार
डिस्काउंट दिया जा
रहा है। छूट
किसे पसंद नहीं
है। आप हाल
ही में लॉन्च
हुए iPhone 14 को डिस्काउंट
पर खरीद सकते
हैं। सितंबर में
लॉन्च हुए इस
स्मार्टफोन पर पहली
बार डिस्काउंट मिल
रहा है।
iPhone 14 का
128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल
फ्लिपकार्ट पर फिलहाल
65,999 रुपये में मिल
रहा है। जबकि
इसकी कीमत 79,900 रुपये
है। वहीं 256 जीबी
और 512 जीबी स्टोरेज
मॉडल को क्रमशः
75,999 रुपये और 95,999 रुपये की
कीमत पर लिस्ट
किया गया है।
इन दोनों फोन
को क्रमशः 89,900 रुपये
और 1,09,900 रुपये की कीमत
पर लॉन्च किया
गया था। iPhone 14 Plus को
ब्लू, मिडनाइट, पर्पल,
स्टारलाइट और प्रोडक्ट
रेड कलर में
खरीदा जा सकेगा।
iPhone 14 में
6.1-इंच का सुपर
रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है।
डिस्प्ले में 1200 निट्स की
ब्राइटनेस मिलती है। फोन
में 60hz का रिफ्रेश
रेट मिलता है।
फोन A15 बायोनिक चिप द्वारा
संचालित होता है।
फोन लेटेस्ट iOS 16 वर्जन
पर चलता है।
iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल का डुअल
वाइड एंगल कैमरा
सेटअप है। कैमरे
के साथ HDR वीडियो
और डॉल्बी विजन
का भी सपोर्ट
है।