Infinix Hot 30i स्मार्टफोन लांचिंग के संकेत मिलने लगे है 50MP कैमरा के साथ

इस महीने के आखिर
में इंडिया में
Infinix Hot 30i लॉन्च होगा।
इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी
सेंसर होने की
संभावना है। इस
स्मार्टफोन की बैटरी
6,000 mAh की हो सकती
है।
चाइनीज कंपनी Infinix Hot 30i स्मार्टफोन 27 मार्च को भारत
में लॉन्च करेगी।
यह स्मार्टफोन Infinix Hot 20i का अपग्रेडेड
वर्जन होगा।यह डायमंड
व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू और
मिरर ब्लैक कलर्स
में उपलब्ध कराया
जाएगा। इसका डिस्प्ले
90 Hz के रिफ्रेश रेट के
साथ होगा। और
इसमें 16 GB तक RAM मिलेगा। Infinix Hot 30i एक
एंट्री लेवल फोन
होगा। Infinix के इस
फोन का मॉडल
नंबर Infinix X6999 बताया जा रहा
है।
कंपनी ने इस
वर्ष की शुरुआत
में भारत में
Infinix Note 12i को लॉन्च किया था।
Infinix की Note सीरीज का यह
स्मार्टफोन MediaTek Helio G85
SoC से लैस है।
इसमें 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज
है। इसमें 50 मेगापिक्सल
का ट्रिपल रियर
कैमरा दिया गया
है। जबकि फ्रंट
में डुअल एलईडी
फ्लैश के साथ
8 मेगापिक्सल का सेल्फी
कैमरा है। Infinix Note 12i में
5,000mAh की बैटरी है जो
33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट
करती है।
इनफिनिक्स के इस
फोन के बैक
पैनल में ड्यूल
कैमरा सेटअप मिलेगा।
ये फोन डायमंड
वाइट, गारलिक ब्लू
और मिरर ब्लैक
कलर ऑप्शन में
उपलब्ध होगा। Infinix Hot 30i की डिस्प्ले
की बात करें
तो इसमें 90HZ का
रिफ्रेश रेट और
16GB की RAM मिलेगी।
Infinix Hot 30i की
गूगल प्ले-कंसोल
लिस्टिंग के मुताबिक
इसमें 4 जीबी रैम
मिलेगी। इसके अलावा
फोन में एंड्रॉयड
12 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
Infinix Hot 20i को दो वेरियंट
में पेश किया
गया था जिसमें
एक एंड्रॉयड 12 वाला
था। और दूसरा
एंड्रॉयड 12 का गो
एडिशन था। इस
फोन में 6.5 इंच
की IPS डिस्प्ले मिलेगी। साथ
ही ये फोन
MediaTek Helio G37 SoC चिपसेट
के साथ आएगा
और पावर के
लिए फोन में
6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।