पोको का नया स्मार्टफोन POCO X5 भारत में लांच काम कीमत और शानदार फीचर्स

पोको ने अपने
नए स्मार्टफोन Poco X5 5G को
भारत में लॉन्च
कर दिया है।
Poco X5 5G को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ
लांच किया गया
है। इस फ़ोन
में ड्यूल 5G सिम
सपोर्ट दिया गया
है।
POCO का नया 5G स्मार्टफोन POCO X5 5G लॉन्च
हो गया है।
कंपनी ने इसे
5G ऑल स्टार दिया
गया है। फोन
के 6 जीबी रैम
और 128 जीबी स्टोरेज
वेरिएंट की कीमत
18,999 रुपये है। Poco X5 5G को सुपरनोवा
ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और
जगुआर ब्लैक कलर
में 21 मार्च से फ्लिपकार्ट
से खरीदा जा
सकेगा। Poco X5 5G में एंड्रॉयड
12 आधारित MIUI 13 मिलेगा। इसके अलावा
फोन में 6.67 इंच
की फुल एचडी
प्लस एमोलेड स्क्रीन
है। जिसका रिफ्रेश
रेट 120Hz है। फोन
में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
के साथ 8 जीबी
तक रैम और
256 जीबी तक की
स्टोरेज है। Poco X5 में 8GB तक की रैम और 256GB तक इंटरनल
स्टोरेज के साथ आने वाला है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
POCO X5 5G स्मार्टफोन
को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जबकि
एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसक तरह POCO X5 5G को पहली
सेल में कुल 4000 रुपये की छूट पर खरीद पाएंगे। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीदा
जा सकेगा।
फोन के रियर
में 48MP ट्रिपल कैमरा मौजूद
है। जबकि सेल्फी
के लिए 13MP कैमरा
दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए
फोन में ब्लूटूथ
5.1, Wi-Fi, GPS और NFC मिलता है। फोन
में 5000mAh बैटरी मिलती है।
जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
दिया गया है।
इसका वजह 188 ग्राम
है। जबकि वजन
7,98 ग्राम है।