Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन Apple iPhone 14 को देगा बड़ी टक्कर

सैमसंग ने अपना
फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस23
अल्ट्रा लॉन्च कर दिया
है। यह फोन
ऐपल के आईफोन
14 प्रो मैक्स को टक्कर
देगा। सैमसंग गैलेक्सी एस23 और
आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का
सेल्फी सेंसर दिया गया
है।
Samsung Galaxy एस23
और गैलेक्सी एस23
प्लस फोन के
साथ अपने नए
फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस23
अल्ट्रा को भी
लॉन्च कर दिया
है। कंपनी का
नया फोन तकनीकी
हलकों में हलचल
पैदा करने वाला
है। दरअसल,
कोरियाई ब्रांड के फ्लैगशिप
फोन Galaxy S23 Ultra की तुलना
ऐपल के आईफोन
से हो रही
है। माना
जा रहा है
कि सैमसंग का
नया फोन आईफोन
14 प्रो मैक्स को चुनौती
देगा हम आपको
बता रहे हैं।
आईफोन 14 और गैलेक्सी
एस23 की कीमत,
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
के बारे में
सबकुछ। जानें इन दोनों
स्मार्टफोन में क्या
है फर्क है
।
गैलेक्सी एस23 के
8 जीबी रैम व
128 जीबी स्टोरेज वाले बेस
वेरियंट की कीमत
74,999 रुपये है। वहीं
8 जीबी रैम व
256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को
79,999 रुपये में खरीदा
जा सकता है।
प्री-ऑर्डर करने
वाले ग्राहकों को
फोन के साथ
वायरलेस चार्जर और ट्रैवल
एडेप्टर मुफ्त मिलेगा।
Samsung Galaxy S23 और
Samsung Galaxy S23+ चार अलग-अलग
कलर ऑप्शन में
आएगा। इसमें फैंटम
ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और
लैवेंडर कलर ऑप्शन
शामिल हैं।
Samsung Galaxy S23 और
S23+ स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी
कैमरा दिया गया
है। इसके अलावा
12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल
लेंस और 10MP का
टेलीफोटो लेंस दिया
गया है। जबिक
Galaxy S23 Ultra में 200MP का प्राइमरी
कैमरा दिया गया
है। सेल्फी कैमरे के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस23 में 12 मेगापिक्सल फ्रंट
सेंसर दिया गया है। वहीं iPhone 14 में भी 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S23 को
पावर देने के
लिए 3900mAh की बैटरी
दी गई है।
वहीं आईफोन 14 स्मार्टफोन
3279mAh की बैटरी मिलती है।
गैलेक्सी एस23 में
25W फास्ट चार्जिंग दी गई
है। वहीं आईफोन
14 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता
है।