CWG 2022 Day 6: जूडो में स्लिवर तो भारोत्तोलन, ऊंची कूद और स्क्वैश में ब्रॉन्ज भारत के नाम

बर्मिंघम में आयोजित हो रहे 22वें कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के खाते में छठे दिन पांच पदक आये है , जिनमे से भारोत्तोलन में दो पदक एवम , जूडो, ऊंची कूद और स्क्वैश में एक-एक पदक आया है । तूलिका मान ने जूडो में 78 किग्रा वर्ग में रजत जीता है एवम , लवप्रीत सिंह और गुरदीप सिंह ने भारोत्तोलन में दो कांस्य पदक जीते है, तथा सौरव घोषाल ने पुरुषों के स्क्वैश में भारत के लिए पहली बार कांस्य पदक जीता है । एवम एथलेटिक्स में हाई-जम्पर तेजस्विन शंकर ने भी कांस्य पदक जीता। राष्ट्रमंडल खेलों में किसी भारतीय का ऊंची कूद में अभी तक यह पहला पदक है।
भारत की महिला हॉकी टीम ने अपने ग्रुप मुकाबले में कनाडा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एवम पुरुष हॉकी टीम भी कनाडा की पुरुष टीम को 8-0 से हराकर विजयी हुई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को 100 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन लाइट मिडिल वेट के क्वार्टर फाइनल में हार गईं, जबकि आशीष कुमार पुरुषों के लाइट हैवीवेट क्वार्टर फाइनल में हार कर बहार हो गये है ।
राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में अब तक टीम इंडिया को 18 पदक प्राप्त हो गये है , जिनमे से 5 गोल्ड ,6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेंडल है, और ये पदको की अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम 42 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेंडल है। और ये 106 पदको के साथ प्रथम स्थान पर है।