WTC के फाइनल में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या

आज भारत और
ऑस्ट्रेलिया के बीच
पहला एकदिवसीय मैच
खेला जा रहा
है। इस मैच
में हार्दिक पांड्या
टीम की कप्तानी
कर रहे हैं।
रोहित शर्मा पहले
मैच में नहीं
खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
पहले वनडे के
पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस
में हार्दिक पांड्या
ने कहा कि
वो WTC फाइनल और आने
वाली टेस्ट सीरीज
के लिए उपलब्ध
नहीं रहेंगे ।
WTC के फाइनल को लेकर
कहा की वो
सीधे WTC के फाइनल
में नहीं खेलेंगे।
उन्होंने कहा कि
WTC के लिए मैंने
कोई मेहनत नहीं
की है।
हार्दिक पांड्या ने आखिरी
टेस्ट 2018 में
इंग्लैंड के खिलाफ
खेला था। 2018 के
बाद हार्दिक ने
कोई टेस्ट नहीं
खेला है। हार्दिकऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ होने
वाले पहले वनडे
मैच में कप्तानी
करेंगे। रोहित शर्मा पारिवारिक
कारणों से पहला
वनडे मैच नहीं
खेल पाएंगे। रोहित
दूसरे वनडे से
टीम के साथ
जुड़ेंगे और कप्तानी
करेंगे। पंड्या ने प्रेस
कॉन्फ्रेंस में बताया
कि रोहित शर्मा
की अनुपस्थिति में
ईशान किशन गिल
के साथ ओपनिंग
कर सकते हैं।
वनडे मैच में
श्रेयस अय्यर चोट की
वजह से नहीं
खेलेंगे। श्रेयस अय्यर को
पीठ में चोट
लगी है। पांड्या
ने श्रेयस अय्यर
की पीठ में
चोट को लेकर
कहा कि उनकी चोट
टीम के लिए
चिंताजनक है। टीम
का नंबर 4 स्पॉट
खाली हो गया
है। इस
साल वर्ल्ड कप
भी होने वाला
अगर अय्यर फिट
नहीं होंगे तो
हमे उनकी जगह
पर किसी और
खिलाड़ी को मौका
देना होगा। अय्यर
पिछले महीने ही
चोट से उबरकर
टेस्ट टीम में
आये थे। अय्यर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
दिल्ली टेस्ट में खेले
थे। आखिरी मैच
में अय्यर के
लोअर बैक में
दर्द हुआ था।
इसके बाद उनका
स्कैन हुआ था,
उसके बाद BCCI ने
उनकी चोट के
बारे में जानकारी
दी थी।