आईपीएल के बाद अब इंटरनेशनल T -20की बारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ आगामी 09 जून से शुरू हो रही है। जिसमे दोनो टीमे 5 टी -20 मैच खेलेगी , जिसका पहला मैच 09 जून को दिल्ली मे खेला जायेगा।
आईपीएल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को 1 सप्ताह का रेस्ट दिया गया है ,1 सप्ताह के बाद 9 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। जो कि दिल्ली में होगा , दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 जून को दिल्ली पहुँच जाएगी , वही भारतीय टीम के खिलाड़ी भी 5 जून से दिल्ली मे रहेंगे और यहां पर टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन मे हिस्सा लेगी।
BCCI ने इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमे KL राहुल को कप्तान एवं ऋषभ पंत को उपकप्तानी की भूमिका दी गई है, टीम इंडिया के मैच इस प्रकार होंगे 9 जून को दिल्ली ,12 जून को कटक मे ,14 जून को विशाखापत्तनम के विजांग ,17 जून को राजकोट और 19 जून को आखिरी मैच बंगलौर मे खेला जायेगा।
टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम मे आईपीएल विजेता टीम के स्टार प्लेयर डेविड मिलर भी मौजूद रहंगे ।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी-20 सीरीज के लिए चुनी हुई टीम इस प्रकार है।
भारतीए टीम : केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
दक्षिण अफ्रीकी टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा,एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉसी वैन डेर डूसेन और मार्को यॉनसन।