होम > खेल > IPL

आईपीएल फाइनल के लिए राजस्थान और बंगलौर में आज होगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खिताबी जंग

आईपीएल फाइनल के लिए राजस्थान और बंगलौर में आज होगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खिताबी जंग

 क्वालीफायर 2 के लिए आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे  राजस्थान और बंगलौर के बीच करो या मरो का मैच खेला जायेगा अब तक लीग मैच की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स ,रॉयल्स चैलेंजर्स  बंगलौर की टीम को हरा चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मुकाबला जीतना इतना आसान नहीं होगा , क्योकि रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर अपनी हार का बदला ले कर फाइनल मे जगह पक्की करने के इरादा ले कर उतरेगी

अगर रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर ये मैच जीत जाती है तो उसे चौथी  बार फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा और  अगर राजस्थान ये मैच जीत जाती है तो उसे दूसरी बार फाइनल मे  खेलने का मौका मिलेगा।  इससे पहले ये टीम 2008 मे शेन वॉर्न की कप्तानी मे आईपीएल चैंपियन बनी थी।

लेकिन बात करे राजस्थान टीम की तो जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के रूप में एक बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है ,जो राजस्थान की टीम को एक मजबूती देती है। वही टीम की मध्यमक्रम की बल्लेबाजी कमान  कप्तान संजू सैमसन,हेटमायर,देवदत्त पाडिक्कल के हाथो में है।

रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर की बात करे तो रजत पाटीदार ने अपने पिछले मुक़ाबले में लखनऊ सुपरजॉइंट्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगा कर अपनी  टीम को शानदार जीत दिलाई और अपनी टीम को क्वालीफायर 2 में पहुँचाया। रजत पाटीदार अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैएक बार बो लय में गये तो फिर उनको राजस्थान रॉयल्स के लिए रोकना मुश्किल होगा, फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक  बंगलौर के पास एक बेहतरीन  खिलाडी है

गेंदबाजी राजस्थान की अब तक मजबूत पहलू  रहा है अश्विन और चहल का चलना बहुत जरूरी है इस मैच में , पिछले मैच की बात करे तो दोनो ने गुजरात टाइन्स के खिलाफ  खूब रन लुटाये जिसकी बजह से ये टीम  गुजरात टाइन्स के खिलाफ मैच में हार का मुह देखना को मिला था। अहमदाबाद में दोनों गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।