होम > खेल > IPL

सस्ते में आउट हुए कोहली फैंस को लगा झटका

सस्ते में आउट हुए कोहली फैंस को लगा झटका

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में RR vs RCB के बीच खेले गए क्वालीफायर 2 में भारी संख्या में लोग विराट कोहली से बड़ी उम्मीदे लगा के बैठे थे। लेकिन विराट ने केवल 7 ही रन बना कर आउट हो कर चले गए। उनसे बड़ी पारी की उम्मीदे लगा कर के बैठे फैंस को झटका लगा। बल्कि लोगों ने सोशल मीडिया पर फिर से अपनी नाराजगी जाहिर की हैं।

विराट से फैंस को उम्मीदे बहुत थी। क्योकि गुजरात के खिलाप 73 रन बनाए थे। और पिछले मैच में विराट ने लखनऊ के खिलाफ 25 रन बनाए, और इस बार केवल 7 ही रन बना सके।

आईपीएल-2022 राजस्‍थान रॉयल्‍स ने क्‍वालिफायर 2 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्‍थान टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। अब गुजरात टाइटंस और राजस्‍थान का फाइनल मुकबला होगा।