आज लखनऊ में आमने सामने होगी भारत और न्यूजीलैंड - मेधज न्यूज़

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपाई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला गया था। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1 -0 से बढ़त बना ली थीं। भारतीय टीम पिछले करीब 15 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से हारी थी। आज के मैच को भारतीय टीम कप्तान हार्दिक पंड्या के कप्तानी में जीत कर सीरीज को बचाने की भरपूर कोशिश करेंगी। वही न्यूजीलैंड टीम वनडे सीरीज हारने के बाद इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर नजरे जमाये हुए हैं। न्यूजीलैंड इस मैच को हर हाल में जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा जमायेगा। पिछले मैच में भारतीय टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही संतोषजनक थीं। लेकिन इस बार भारतीय टीम कप्तान हार्दिक पंड्या के अगुवाई में कुछ अलग करने की कोशिश करेगी। अभी दो मैच बाकी हैं और दोनों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम टी-20 सीरीज अपने नाम कर सकती है।
पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 177 रनों का टारगेट दिया था। 177 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी थीं। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपाई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक भारत ने 2 टी-20 और 1 वनडे ;मैच खेला हैं। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अहमदाबाद में 1 फरवरी को खेला जायेगा।