भारत ने श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड से भी छीनी सीरीज- मेधज न्यूज़

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 03 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। जिसका दूसरा मैच आज यानी 21 जनवरी को रायपुर के मैदान में खेला गया हैं। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर 03 मैच की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली हैं।
इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 2 -0 से बढ़त बना ली हैं। सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते
हुए 34.3 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना सकी। यानी न्यूजीलैंड ने भारत को 109 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 2 विकेट खोकर 20.1 ओवर में 111 रन बना कर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर के सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया हैं। अगर
इस सीरीज के पहले मैच की बात की जाये। तो दोनों टीमों की तरफ से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम
में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थीं। जिसमे न्यूजीलैंड 12 रनो से ही हार का समना करना पड़ा था।
अगर इस सीरीज
के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की बैटिंग की बात करे। तो न्यूजीलैंड की बैटिंग बेहद ही ख़राब रही हैं। या
हम यू कह ले कि भारतीय गेंदबाजों के आगे
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का जादू नहीं चल पाया हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से
सब से अधिक रन ग्लेंन फिलिप ने बनाया हैं। ग्लेंन फिलिप ने 52 गेदो का समने कर के 05 चौके की मदद से 36 रन बनाये हैं।, और फिन एलन 0 पर आउट हो कर चले गए थे। इस मैच में भारतीय गेदबाजो ने शानदार बॉलिंग की हैं।
जिसमे तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने 06 में 18 लुटा कर 03 विकेट हासिल किये हैं। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रनों की अर्धशतीय पारी खेली और शुबमान गिल ने 40 रन की शानदर पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। थे। इस सीरीज का आखिरी
मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जायेगा।