होम > खेल

जड़ेजा ने रणजी मैच में 8 विकेट लिए

जड़ेजा ने रणजी मैच में 8 विकेट लिए

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस समय रणजी में खेल रहे हैं। तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए रविंद्र जड़ेजा ने 8 विकेट हासिल किये। जड़ेजा को पहली पारी में केवल 1 विकेट ही मिला था। रविंद्र जड़ेजा रणजी में सौराष्ट्र की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। रविंद्र जड़ेजा लगभग 6 महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 6 महीने बाद जड़ेजा रणजी मैच खेलने उतरे हैं। जड़ेजा ने आखिरी मैच, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेला था। रणजी मैच के बाद जड़ेजा का फिटनेस टेस्ट होगा, अगर वो फिट होते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया जायेगा। 

तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मैच में रविंद्र जड़ेजा को पहली पारी में केवल 1 विकेट ही मिला था।  लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए।  इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।  तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी मे बैटिंग करते हुए 324 रन बनाये। 324 रन के जवाब में सौराष्ट्र की टीम केवल 192 रन ही बना सकी।  सौराष्ट्र के कप्तान रविंद्र जड़ेजा भी केवल 15 रन ही बना सके थे। दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने तमिलनाडु को 133 रनों पर आउट कर दिया था।  सौराष्ट को मैच को जीतने के लिए अभी 262 रनों की जरुरत है।

दूसरी पारी में  रविंद्र जड़ेजा  को 53 रन पर 7 विकेट मिले थे। इस तरह तमिलनाडु की पूरी टीम 133 पर ऑलआउट हो गयी थी। शुक्रवार को मैच का आखिरी दिन है। सौराष्ट्र को जीत के लिए 266  रन की जरूरत थी। जिसका पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने 4 रन पर अपना 1 विकेट खो चुकी है। शुक्रवार को मैच का आखिरी दिन है अभी भी सौराष्ट्र को 262 रनो की जरुरत है।