होम > खेल

न्यूजीलैंड ने तोड़ा भारत के जीत का सिलसिला - मेधज न्यूज़

न्यूजीलैंड ने तोड़ा भारत के जीत का सिलसिला - मेधज न्यूज़

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के कल से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया हैं। तीन मैचों के टी-20 सीरीज का पहला मैच कल रांची में खेला गया हैं। जिसमे भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 177 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन भारतीय टीम के लिए यह टारगेट काफी महंगा साबित हुआ। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे,और कवय ने भी अर्धशतीय पारी खेली। 177 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। यानी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से 21 रनो से हार का समना करना पड़ा। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में 1 -0 से बढ़त बना ली हैं।भारतीय टीम की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की अर्धशतीय खेली। वही सूर्यकुमार यादव ने भी 47 रनो कि बेहतरीन पारी खेली हैं।

भारतीय टीम पिछले करीब 15 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से हारी है। भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ये भारत की टीम की दूसरी हार है। इससे पहले टीम श्रीलंका से हारी थी। भारत की तरफ से सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा।  भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद अपनी बात रखी। कप्तान हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम की बॉलिंग खराब रही और न्यूजीलैंड ने कुछ ज्यादा रन बना दिए।  हार्दिक का मानना था,कि विकेट भी स्पिनर्स के लिए मददगार थी, और गेंद काफी स्पिन हो रही थी। भारतीय कप्तान ने ऑलराउंड खेल दिखाने वाले वॉशिंगटन सुंदर की भी जमकर तारीफ की तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जायेगा।