एशिया कप 2023 को लेकर पाक ने फिर दी धमकी

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 को लेकर एक बार फिर से अपनी बौखलाहट दिखा दी है। क्योकि अगले साल पाकिस्तान
की मेजबानी में एशिया कप 2023 खेला जाना हैं। जिसको ले कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर धमकी दी
है। पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि अगर एशिया कप को शिफ्ट किया गया, तो उनकी टीम इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी।
राजनीतिक तनाव की वजह से भारत और
पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई। वहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान
गए करीब 14 साल हो गए हैं। भारतीय टीम आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी। इसी वजह से
दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड के बीच भी तनाव चल रहा है। पीसीबी अध्यक्ष रमीज
राजा ने इसको लेकर कहा था। हमारी स्थिति
स्पष्ट है। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान आएंगे तभी हम विश्व कप खेलने के लिए जाएंगे।
अगर ऐसा नहीं हुआ। तो पाकिस्तान के बिना विश्वकप खेलना पड़ेगा। रमीज ने इससे पहले
वनडे विश्वकप से हटने की धमकी दी थी। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है।
क्योकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के
चेयरमैन जय शाह ने कहा था,
कि इसे न्यूट्रल जगह पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा था,कि इसे यूएई भी शिफ्ट किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट को पाक से बाहर आयोजित
करने को लेकर विचार चल रहा है। हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान
सामने नहीं आया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने कहा था कि भारत
सरकार हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है, इसलिए हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू पर
आयोजित किया जाएगा। जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई थी।