टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पोंटिंग की बड़ी भविष्वाणी

टी-20
वर्ल्ड कप को लेकर
रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी
की है। उन्होंने कहा की अगर बाबर
आजम रन नहीं बनाते
हैं तो पाकिस्तान ये
वर्ल्ड कप नहीं जीतेगा।
रिकी ने भारत और
ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा
कि इस
बार फाइनल में शायद यही दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इन दोनों टीमों
को उन्होंने अपनी फेवरेट टीम बताया।
पोंटिंग
बोले पाकिस्तान की बैटिंग बाबर
आजम पर निर्भर है।
अगर आजम रन बनाते है
तो जीतने का मौका रहेगा।
लेकिन अगर बाबर आजम रन नहीं बनाते हैं, तो
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप
जीतना मुश्किल होगा। पोंटिंग का बयान वकार
युनुस के उलट है
जिन्होंने कहा था की इस
बार पाकिस्तान के पास टी-20
वर्ल्ड कप जीतने का
मौका है।
शाहीन अफरीदी
और मोहम्मद रिजवान को पोंटिंग ने गेम चेंजर बताया। पोंटिंग ने ये यह भी कहा कि पाकिस्तान
की बल्लेबाजी कप्तान बाबर आजम और मोहमद रिजवान पर अधिक निर्भर है। पिछले साल UAE में हुए वर्ल्ड कप में सेमीफइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराते
हुए बाहर का रास्ता दिखाया था।
पोंटिंग
को उम्मीद है की इस
बार ऑस्ट्रेलिया ख़िताब बचाने में सफल रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल
UAE में खेले गए टी20 वर्ल्ड
कप में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब
जीता था। पोंटिंग ने भारत इंग्लैंड
और ऑस्ट्रेलिया के बारे में
कहा की ऑन पेपर्स
तीनों टीमें बहुत
मजबूत दिखाई देती हैं। और ये तीनों
ही टीमें ख़िताब
जीतने की प्रबल दावेदार
होंगी।