WPL में आज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और यूपी वारियर्ज के बीच मुकाबला

WPL में आज
मुंबई के डीवाई
पाटिल स्टेडियम में
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
और यूपी वारियर्ज
के बीच मुकाबला
होना है। अगर
बेंगलुरु को फाइनल
में बने रहना है
तो उसे हर
हाल में आज
का मैच जीतना
होगा। रॉयल चैलेंजर
बेंगलुरु की टीम
अभी तक कोई
भी मैच नहीं
जीत सकी है। टीम के
पॉइंट टेबल में
0 पॉइंट्स है। यूपी
वारियर्ज की बात
करे तो उसने
अब तक 4 मैच
खेले हैं। जिसमे उसे 2 में
जीत और 2 में
हार का सामना
करना पड़ा है।
दोनों टीमें दूसरी बार
टूर्नामेंट में एक
दूसरे के सामने
होंगी। बेंगलुरु के खिलाफ
अपने पहले मैच
में यूपी ने
बेंगलुरु को 10 विकेट से
हराया था। यूपी
ने बेंगलुरु द्वारा
दिए गए 138 रन
का लक्ष्य बिना
कोई विकेट खोये
हासिल कर लिया
था। पॉइंट टेबल
में यूपी की
टीम तीसरे पायदान पर है।
पॉइंट टेबल में
मुंबई 10 पॉइंट्स के साथ
टॉप पर है
और दिल्ली 8 पॉइंट्स
के साथ दूसरे
पायदान पर है।
यूपी की टीम
अगर आज का
मैच जीत भी
जाती है, तो
भी टेबल में
6 पॉइंट्स के साथ
वह तीसरे पायदान
पर ही रहेगा।
टूर्नामेंट
में रॉयल चैलेंजर
बेंगलुरु को अभी
भी अपनी पहली
जीत की
तलाश है। रॉयल
चैलेंजर बेंगलुरु की टीम
दिल्ली से दो
बार हार का
सामना कर चुकी
है। इसके साथ
ही रॉयल चैलेंजर
बेंगलुरु को मुंबई,
यूपी और गुजरात
ने भी एक-एक बार
हराया है।
आज के मैच
में
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
11 इस
तरह
रह
सकती
है
-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी
डिवाइन, एलिस पेरी,
सोभना आशा, रिचा
घोष (विकेटकीपर), हीथर
नाइट, श्रेयांका पाटिल,
प्रीति बोस, मीगन
शट, दिशा कसत
और रेणुका सिंह।
यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान),
श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे,
ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा,
सिमरन शेख, देविका
वैद्य, शबनिम इस्माइल, सोफी
एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और
राजेश्वरी गायकवाड़।