रिचर्डसन वनडे सीरीज और पैट कमिंस आखिरी टेस्ट से बाहर

ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट टीम के
कप्तान पैट कमिंस
आखिरी टेस्ट में
भी नहीं खेल
पाएंगे। दरअसल कमिंस की
मां की तबीयत
सही नहीं है।
इसी वजह से
वो दूसरे टेस्ट
के बाद ही
वापस ऑस्ट्रेलिया लौट
गए थे। पहले
खबर थी कि
वे तीसरे टेस्ट
से पहले आने
वाले थे लेकिन
अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया
में ही रुकने
का फैसला किया
है।
चौथे और आखिरी
टेस्ट में भी
अब स्टीव स्मिथ
ही टीम की
कप्तानी करेंगे। पैट कमिंस
वनडे सीरीज से
टीम में फिर
से वापसी करेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया
के बीच 17 मार्च
से वनडे सीरीज
शुरू होगी। इस
समय ऑस्ट्रेलिया टेस्ट
सीरीज में भारत
के खिलाफ 2-1 से
पीछे है। टेस्ट
श्रंखला का आखिरी
मुकाबला 9 से 13 मार्च तक
अहमदाबाद में खेला
जाएगा।
खबरों के अनुसार
तेज गेंदबाज जाय
रिचर्डसन भी चोट
की वजह से
वनडे सीरीज से
बाहर हो गए
हैं। उन्हें हैमस्ट्रिंग
में चोट आई
है। रिचर्डसन की
जगह टीम में बॉलर
नाथन एलिस को
शामिल किया गया
है। एलिस ने
अभी तक ऑस्ट्रेलिया
के लिए केवल
3 वनडे मैच ही
खेले हैं। रिचर्डसन
का अब IPL में भी
खेलना मुश्किल है।
रिचर्डसन को मुंबई
इंडियंस ने उन्हें
1.5 करोड़ रुपए में
खरीदा था।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम में मार्श
और मैक्सवेल की
वापसी हुई है।
टेस्ट सीरीज से
बाहर हुए डेविड
वार्नर भी वनडे
सीरीज से वापसी
करेंगे। मैक्सवेल भी काफी
लम्बे समय बाद
टीम में वापसी
कर रहे हैं,
मैक्सवेल नवंबर में टी-20
वर्ल्ड कप के
बाद चोटिल हो
गए थे। मार्श
बाएं टखने में
चोट की वजह
से काफी समय
तक टीम से
बाहर थे।
भारत दौरे के
लिए
ऑस्ट्रेलिया
की
वनडे
टीम