चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे स्टार्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया
के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया
के बीच होने
वाली टेस्ट सीरीज
में ऑस्ट्रेलिया के
तेज गेंदबाज मिचेल
स्टार्क पहला टेस्ट
नहीं खेल पाएंगे।
मिचेल स्टार्क को
उंगली में चोट
लगी है। मिचेल
स्टार्क को यह
चोट दिसंबर में
साउथ अफ्रीका के
खिलाफ दूसरे टेस्ट
में लगी थी।
इस चोट के
बाद वो साउथ
अफ्रीका के खिलाफ
तीसरा टेस्ट भी
नहीं खेल पाए
थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया
के बीच जो
टेस्ट सीरीज होती
है उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के
नाम से जाना
जाता है। मिचेल
स्टार्क से क्रिकेट
अवार्ड्स के दौरान
चोट के बारे
में पूछा गया
था तो उन्होंने
कहा अभी मैं
चोटिल हूं और
कुछ समय बाद
अब दूसरे टेस्ट
के लिए दिल्ली
जाऊंगा, वहां ट्रेनिंग
स्टार्ट करूंगा। स्टार्क ने
कहा कि भारत
में परिस्तिथियां
अलग होंगी यहाँ
पर टर्न मिलेगा।
भारत में खेलना
चुनौतीपूर्ण होगा। हम भारत
में अच्छा क्रिकेट
खेलने की कोशिश
करेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया
सीरीज का पहला
टेस्ट 9 से 13 फरवरी के
बीच खेला जाना
है। पहला टेस्ट
नागपुर में खेला
जायेगा। ऑस्ट्रेलिया टीम नागपुर
जाने से पहले
4 दिन की ट्रेनिंग
बेंगलुरु में करेगी।
बेंगलुरु में ट्रेनिंग
के बाद ऑस्ट्रेलियाई
टीम नागपुर
के लिए रवाना होगी।
ऑस्ट्रेलिया की
टेस्ट
टीम
-
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन
एगर, स्कॉट बोलैंड,
एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन,
पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश
हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान
ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन
लियोन, लांस मॉरिस,
टोड मर्फी, मैथ्यू
रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान),
मिशेल स्टार्क, मिशेल
स्वेपसन, डेविड वार्नर।