होम > खेल

WPL टूर्नामेंट में आज मुंबई और यूपी के बीच खेला जायेगा मुकाबला

WPL टूर्नामेंट में आज मुंबई और यूपी के बीच खेला जायेगा मुकाबला

WPL टूर्नामेंट में आज दूसरा डबल हेडर होगा। आज का पहला मैच मुंबई और यूपी के बीच खेला जायेगा। मुंबई अभी तक WPL में कोई भी मैच नहीं हारी है। मुंबई की टीम ने 5 में से पांचों मुकाबले जीते। यूपी वॉरियर्ज ने 5 मैच खेले है जिनमें से  2 में जीत और 3 में हार मिली है।

 यूपी को प्लेऑफ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत की जरुरत होगी। यूपी की टीम 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। यूपी की टीम अगर आज का मैच जीतती है तो पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्तिथि में पहुँच जाएगी। मुंबई ने अपने पांचों मैच जीत कर नॉकआउट स्टेज में जगह बना चुकी है। जबकि यूपी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लड़ रही है। WPL के प्लेऑफ में 3 टीमें पहुंचेंगी, टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल और दूसरे-तीसरे नंबर की टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। मुंबई की टीम आज का मैच भी जीत कर टॉप पर बने रहना चाहेगी।

मुंबई की टीम ने यूपी से पिछला मुकाबला 8 विकेट से जीता था। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। मुंबई ने यूपी द्वारा दिए गए लक्ष्य को 17.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11                     

यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हेरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।