होम > खेल

श्रीलंका की हार के साथ ही, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचा

श्रीलंका की हार के साथ ही, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचा

अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के नतीजे के आने से पहले ही भारत  WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट में श्रीलंका की हार के साथ  ही  भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया। फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया WTC टूर्नामेंट की टेबल में टॉप पर है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 257 रन की आवश्यकता थी। न्यूजीलैंड ने 28/1 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया।  न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने शतकीय पारी खेल कर टीम की जीत को सुनिश्चित किया। विलियमसन ने 121 रनों  की नाबाद पारी खेली। इस मैच में डेरिल मिचेल ने भी 81 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने  3 विकेट लिए।कासुन रजिथा और लाहिरू कुमारा ने 1-1 विकेट लिया , जबकि प्रभात जयसूर्या ने 2 विकेट हासिल किये।

7 से 11 जून तक लंदन स्थित ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। बारिश या किसी और वजह से कोई परेशानी हो इसके लिए ICC ने मैच के लिए एक दिन रिजर्व भी रखा है। भारत ने इससे पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल चुका है। उस मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।