4 भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे भारत के खिलाफ ,काउंटी टीम लीस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच आज

चार
भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाफ। इन
चार
भारतीय खिलाड़ियो के नाम है
पंत , पुजारा , जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्द कृष्णा।
दरअसल में भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड
के दौरे पर है। जहाँ
उसे 1 टेस्ट मैच खेलना है। लेकिन उससे पहले टीम को एक प्रैक्टिस
मैच भी खेलना है।
जो कि काउंटी
टीम लीस्टरशर के खिलाफ होगा।
गुरुवार
23 जून को एजबेस्टन
में चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जायेगा। जिसमे काउंटी क्लब लीस्टरशर की
टीम ने 4 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी
टीम में शामिल
किया है। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड
दौरे पर है। वहाँ टीम को 1 टेस्ट और 3 वन
डे और 3 ही टी-20 मैच
खेलने हैं। यह वही टेस्ट
है, जिसे पिछले साल कोरोना के कारण आगे
बढ़ाना पड़ा था। इस
प्रैक्टिस मैच में एक टीम से
13 खिलाड़ी खेलेंगे। जिससे
सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का
मौका मिल सके।
भारतीय
टीम के साथ नेट बॉलर
के तौर पर नवदीप सैनी,
कमलेश नागरकोटी और सिमरजीत सिंह
को जोड़ा गया है। प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए दोनों
टीमों में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार है।
लीस्टरशर:
सैमुअल
इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैमुअल बैट्स (विकेटकीपर), नाथन बॉली, विली डेविस, जो एविसन, लुईस
किंबर, एविडिने स्कंदे, रोमन वालकेर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत:
रोहित
शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।