इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शुरू होने से पहले भारत के सामने 4 सवाल

भारतीय
टीम ने आयलरैंड के
खिलाफ सीरीज को 2-0 से जीत लिया
है। अब टीम के
सामने इंग्लैंड में होने वाले इकलौते टेस्ट की चुनौती है। भारतीय
टीम जो की इंग्लैंड
से टेस्ट खेलेगी उसमे कोई भी वो खिलाड़ी शामिल
नही जो
टीम इस समय आयलरैंड में खेल रही थी। इस टेस्ट में
रोहित शर्मा को कप्तानी करनी
थी लेकिन वो कोरोना पॉजिटिव
होकर टेस्ट टीम से बाहर हो
गए हैं।
इन
सबके बीच 4 ऐसे सवाल खड़े हो गए हैं
जिनका जवाब जल्द ही ढूँढना पड़ेगा
-
सबसे
बड़ा सवाल है कि कप्तानी कौन करेगा जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाये
जाने की बात कही
जा रही है लेकिन जसप्रीत
ने अभी तक किसी भी
टीम की कप्तानी नहीं
की है। दूसरा विकल्प ऋषभ पंत के रूप में
है जिन्हे कप्तानी दी जा सकती
है। तीसरे विकल्प के तौर पर
विराट कोहली से कप्तानी करने
का अनुरोध किया जा सकता है।
दूसरा
सवाल यह की रोहित
के न होने से
शुभमन गिल के साथ ओपनिंग
कौन करेगा। विकल्प के तौर पर
मयंक अग्रवाल को टीम के
साथ जोड़ा गया है। एक विकल्प केएस
भरत हो सकते हैं। लिस्टरशर
के खिलाफ हुए प्रैक्टिस में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी।
तीसरा
सवाल यह है कि
श्रेयस अय्यर टीम में
शामिल होंगे या नही। श्रेयस अय्यर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। साउथ
अफ्रीका के खिलाफ भी
उनका अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था।