एरोन फिंच ने किया सन्यास का एलान

ऑस्ट्रेलिया
को 2021 में
टी-20 वर्ल्ड कप
जिताने वाले कप्तान
एरोन फिंच ने
टी-20 क्रिकेट से
सन्यास का एलान
कर दिया है।
वनडे क्रिकेट से
वो पहले ही
सन्यास ले चुके
थे। एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया
के लिए टी-20 में सबसे
ज्यादा रन
बनाने वाले खिलाड़ी
हैं।
एरोन फिंच BBL खेलना
जारी रखेंगे। एरोन
फिंच BBLमें
मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए
खेलते हैं। 2022 का
टी-20 वर्ल्ड कप
इस बार ऑस्ट्रेलिया
में ही हुआ
था। इस
वर्ल्ड कप में
ऑस्ट्रेलिया की टीम
का प्रदर्शन बहुत
बुरा रहा। इस
वर्ल्ड कप में
ऑस्ट्रेलिया की टीम
नॉकऑउट स्टेज में भी
जगह नहीं बना
पायी थी। इस
वजह से एरोन
फिंच की कप्तानी
पर भी सवाल
उठने लगे
थे।
सन्यास का एलान
करते हुए एरोन
फिंच ने कहा
कि वो 2024 का
वर्ल्ड कप नहीं
खेलेंगे इसलिए अभी सन्यास
का एलान किया
है। मेरे सन्यास
लेने से टीम
को नए कप्तान
का निर्माण करने
का समय मिलेगा।
फिंच ने ऑस्ट्रेलिया
के लिए सबसे
ज्यादा समय तक
टी-20 कप्तानी की
जिम्मेदारी संभाली है। एरोन
फिंच ने 12 साल
तक ऑस्ट्रेलिया की
टीम की कप्तानी
संभाली है। एरोन
फिंच T20I क्रिकेट के इतिहास
में ऑस्ट्रेलिया के
सबसे सफल कप्तान
रहे हैं। फिंच
ने कप्तान रहते
हुए सबसे जयादा
मैच खेले हैं।
फिंच ने वनडे
क्रिकेट से ऑस्ट्रेलिया
के लिए डेब्यू
किया था। एरोन
फिंच ने अपना
डेब्यू मैच 2011 में इंग्लैंड
के खिलाफ खेला
था। फिंच ने
ऑस्ट्रेलिया के लिए
146 वनडे मैच और
103 टी-20 मैच खेले
हैं। 103 टी-20 मैचों में
से 76 मैचों में
फिंच बतौर कप्तान
खेले हैं।