शेन वॉर्न के अनुसार ये चार टीमें बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि कौन-कौन सी टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। शेन वॉर्न ने ट्वीट करके सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की जानकारी दी। शेन वॉर्न ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 से दो-दो टीमों के नाम बताए जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने फाइनल मुकाबले को लेकर भी भविष्यवाणी की है। शेन वॉर्न के मुताबिक ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जबकि ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। यहां पर दिलचस्प बात ये है कि भारत ने अभी तक मात्र एक ही मुकाबला खेला है और उसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब अगर भारत को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो फिर उन्हें अपने बाकी बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे। टीम इंडिया का अगला मैच रविवार को न्यूजीलैंड से है और ये कतई भी आसान मैच नहीं है। शेन वॉर्न ने आगे ये भी कहा कि फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड या फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है।