IPL के मुकाबले अब विदेशी टीमों के साथ खेले जाएंगे, ढाई महीने का विंडो ICC से मांगेंगे

भारतीय
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय
शाह ने कहा कि
आईपीएल की
बढ़ती हुई
लोकप्रियता को देखते हुए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ICC से आईपीएल के
लिए ढाई महीने की
विंडो
की मांग करेगा । जय शाह ने
ने यह भी कहा
की IPL की टीमें देश
के बाहर जाकर फ्रेंडली मैच खेलें इस योजना पर
भी विचार किया जा रहा है।
इस साल IPL के15वें सीजन में टीमों की संख्या बढ़ने कारण IPL में मैचों की संख्या भी बढ़ गयी थी। इसी को देखते हुए BCCI ने ICC ढाई महीने की विंडो की मांग की थी। जिससे आईपीएल में शामिल फ्रेंचाइजियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसकी मुख्य वजह थी कि इस बार कई खिलाड़ी आईपीएल के कुछ मैच हो जाने के बाद अपनी टीमों से जुड़े। कई खिलाड़ी खेल भी नहीं पाए। क्यूँकि कुछ खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम के लिए खेल रहे थे।
जय
शाह ने कहा कि
फ्रेंडली मैच खेलने के लिए विदेशी
बोर्ड से बात करके
इसके बारे में योजना तैयार की जाएगी।
इसके लिए यह भी तय
करना होगा की उस दौरान
कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच ना हो। फ्रेंडली मैच खेलने से आईपीएल को
और भी फायदा होगा। लेकिन
यह एक लंबी प्रक्रिया
है इसमें अभी टाइम लगेगा।
आईपीएल
दुनिया की सबसे बढ़ी
लीग बन चुकी है। इसकी
लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा
रही है। इसका
सबसे बड़ा सबूत यह
है कि इस बार डिजिटल
स्ट्रीमिंग देखने वाले लोगों की तादाद 665
मिलियन थी। 2017 में
यह संख्या 560 मिलियन थी।